spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutलाखों खर्च के बाद भी कूड़ा गाड़ियों से तिरपाल गायब !

लाखों खर्च के बाद भी कूड़ा गाड़ियों से तिरपाल गायब !

-

  • रास्ते भर धूल के साथ कूड़ा गिराती जाती हैं निगम की गाड़ियां, जनता परेशान।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लाखों रुपए का बजट और इसके बावजूद नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही। जो इन दिनों शहरवासियों पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। शहरभर में तिरपाल से ढके बिना नगर निगम के ट्रैक्टर ट्राली और ट्रकों से कूड़ा परिवहन जारी रहा। जिधर से भी ये वाहन गुजरे कूड़ा सड़क पर गिराते और दुर्गंध फैलाते हुए गए दिखाई देते हैं।

लगातार यह अव्यवस्था सामने आने के बाद भी जिम्मेदारों की नींद नहीं टूटी। जबकि, अधिकारियों ने ढलाव घरों से लोहिया नगर डंपिंग ग्राउंड तक कूड़ा ले जाने वाले वाहनों की न खुद चेकिंग की और न ही सफाई निरीक्षकों ने व्यवस्था में सुधार लाने की कोशिश की। दावा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का है। सवाल ये है कि ऐसे में शहर क्या स्वच्छ बन पाएगा।

रोजाना की तरह मंगलवार को भी जलीकोठी के ढलावघर से एक ट्रैक्टर ट्राली कूड़ा भरकर चली। छतरी पीर तिराहा, खैरनगर, बुढ़ाना गेट, इंदिरा चौक होकर हापुड़ अड्डा, एल ब्लाक तिराहा होकर लोहिया नगर पहुंची। ट्रैक्टर में तिरपाल मौजूद था। लेकिन कूड़ा ले जाते वक्त उस पर चालक ने डाला नहीं। नतीजा, सड़क के गड्ढों के झटकों के साथ ट्राली से कूड़ा गिरता रहा और सड़क पर गंदगी फैलती रही।

सोहराब गेट के ढलावघर से एक ट्रक करीब 10 टन से अधिक कूड़ा भरकर चला। पहले गढ़ रोड, शास्त्रीनगर रोड और फिर हापुड़ रोड पर कूड़ा गिराते हुए यह लोहिया नगर डंपिंग ग्राउंड पहुंचा। ट्रक में मौजूद चालक से तिरपाल न डालने के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि तिरपाल मौजूद है, लेकिन बरसात के कारण डालना भूल गए।

इस मामले का संज्ञान लिया है। वाहन चालक की जिम्मेदारी है कि, वह वाहन में भरा कूड़ा तिरपाल से ढककर ले जाए। यह सुनिश्चित करना सफाई निरीक्षक का काम है। जिन वाहनों में ऐसा नहीं कराया जाएगा। उन संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। – डा हरपाल सिंह, प्रभारी अधिकारी, नगर निगम।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts