Saturday, April 19, 2025
HomeTrendingMaha Kumbh 2025: महाकुंभ का ट्रैफिक प्लान तैयार, '102 पार्किंग, 5 लाख...

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ का ट्रैफिक प्लान तैयार, ‘102 पार्किंग, 5 लाख से ज्यादा वाहन और 31 पन्ने की एडवाइजरी’


MahaKumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आस्था के मेले में आने वाली भीड़ के मद्देनजर जिले से लेकर महाकुंभ क्षेत्र तक 102 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इन पार्किंग स्थल पर साढ़े पांच लाख से ज्यादा वाहन खड़े किए जा सकते हैं। ट्रैफिक प्लान पर सिर्फ प्रयागराज में ही नहीं बल्कि आसपास के सात अन्य जिलों में भी अमल किया जाएगा। महाकुंभ में प्रमुख स्नान पर्व और उसे एक दिन पहले और बाद बिना आवश्यक सेवाओं वाले कोई वाहन नहीं चलेंगे।

सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर यह व्यवस्था 5 दिनों तक रहेगी। महाकुंभ क्षेत्र में प्रमुख स्नान पर्व और उसे एक दिन पहले और बाद बिना आवश्यक सेवाओं वाले कोई वाहन नहीं चलेंगे। सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर यह व्यवस्था पांच दिनों तक रहेगी। सीएम योगी की मंशा के मद्देनजर इस बार के महाकुंभ में श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़ेगा। घाट से लेकर महाकुंभ क्षेत्र में आने जाने के अलग-अलग रास्ते होंगे। मेले की व्यवस्था में लगी पुलिस ने इकतीस पन्ने की एडवाइजरी जारी की है। प्रयागराज जोन के एडीजी पुलिस भानु भास्कर ने ट्रैफिक प्लान जारी करने के बाद मीडिया से की गई खास बातचीत में इसका ब्यौरा दिया।

उन्होंने, कहा कि अगर महाकुंभ आने से पहले लोग इस ट्रैफिक एडवाइजरी को पढ़कर उसे पर अमल करेंगे तो न सिर्फ उन्हें सुविधा होगी, बल्कि दूसरे श्रद्धालुओं को भी आसानी होगी। उनके मुताबिक महाकुंभ की वेबसाइट से लेकर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक यह एडवाइजरी उपलब्ध करा दी गई है। उनके मुताबिक पार्किंग स्थल पर एंट्री फर्स्ट कम के बेसिस पर दी जाएगी। पार्किंग स्थल पर तमाम सुविधाएं भी मुहैया रहेंगी।

उन्होंने, प्रयागराज शहर के लोगों से भी मेला अवधि के दौरान बिना किसी खास जरूरत के बड़े वाहन के इस्तेमाल कम प्रयोग करने की अपेक्षा की है। प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर का कहना है कि प्रयागराज के लोग खुद ही अनुभवी हैं और उम्मीद है कि वह इस बार भी व्यवस्थाओं को आसान बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments