शारदा रिपोर्टर मेरठ। बंगाली दुगार्बाड़ी समिति सदर बाजार मेरठ में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया गया। पंडित उमाशंकर दुबे ने पूर्ण विधि विधान से आहुतियां संपन्न कराई। सभी कमेटी के सदस्यों ने एक दूसरे से गले मिलकर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
कमेटी के प्रधान सचिव अभय मुखर्जी ने बताया कि बंगाली दुगार्बाड़ी समिति का गठन 6 जनवरी 1926 में किया गया था। बंगाल से मेरठ में विभिन्न प्रयोजनों से आए कुछ बंगाली परिवारों ने मिलकर इस संस्थान की नींव रखी। तब से आज तक यह समिति निरंतर मां भगवती की पूजा के साथ साथ विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी लिप्त है। मेरठ में अधिकांश बंगाली परिवार इस समिति का हिस्सा है। सदर में स्थित दुगार्बाड़ी ए.बी. गर्ल्स इंटर कॉलेज भी इसी संस्थान की एक शाखा है।
दुगार्बाड़ी ए बी गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय मुखर्जी ने बताया की संस्थान में मौजूद मां दुर्गा की वेदी पर गत 218 वर्षों से दुर्गा पूजा होती आ रही है। यह मेरठ के प्राचीनतम पूजा स्थलों में से एक है। हम इस संस्थान के माध्यम से अपनी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। पूजा सचिव नोवेंदु राय चौधरी ने बताया कि स्थापना दिवस हमारी परंपरा और इतिहास से जुड़ा दिन है। यह दिन अब तक की अविश्वसनीय यात्रा को मनाने के लिए है और हम उन सभी अद्भुत अनुभवों के लिए आभारी हैं जिन्होंने हमें वह बनाया है जो हम आज हैं।
इस शुभ उपलक्ष में शुभ्रा मुखर्जी, मोहिनी, निवेदिता, चित्रा सरकार, प्रदीप मुखर्जी, अमिताभ मुखर्जी, विमल मुखर्जी आदि मौजूद रहे।