Stock Market: एचएमपीवी केस के सामने आने के बाद निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, BSE पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 440.74 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। भारत में पहले एचएमपीवी केस के पता लगने के बाद भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मच गया। सेंसेक्स 1150 अंकों की गिरावट के साथ 78065 अंकों तक नीचे जा लुढ़का है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का NIFTY भी 360 अंकों की गिरावट के साथ 24000 के नीचे फिसलते हुए 23,633 अंकों तक नीचे जा फिसला है। बैंकिंग से लेकर एनर्जी स्टॉक्स में भारी गिरावट देखी जा रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी जोरदार गिरावट देखी जा रही है। बाजार में अस्थिरता को मापने वाला इंड़क्स इंडिया Vix 13.37 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार को आई कोरोना की याद: सुबह जैसे ही ये खबर सामने आई कि कर्नाटक के बेंगलुरु में पहला एचएमपीवी मामला सामने आया है वैसे ही शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आ गई। चीन में सबसे पहले इस वायरस का पता लगा है, HMPV मामले में बाजार के निवेशकों को 5 साल पहले चीन से ही आए कोरोना महामारी की याद दिला दी है जिसके बाद निवेशकों में भारी बेचैनी और डर नजर आ रहा है। BSE सेंसेक्स 1200 अंक या 1.51 फीसदी और निफ्टी 50, करीब 400 अंक या 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 23,610 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
एचएमपीवी ने कराया लाखों करोड़ का नुकसान: कर्नाटक में HMPV मामले के सामने आने के बाद निवेशकों को आज के सत्र में भारी नुकसान हुआ है। BSE के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 9 लाख करोड़ से ज्यादा की गिरावट आई है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 440.74 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले सेशन में 449.78 लाख करोड़ रुपये रहा था। यानि मार्केट कैपिटलाईजेशन में 9.04 लाख करोड़ रुपये की कमी आ गई है।
मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में बड़ी गिरावट: बाजार में सबसे बड़ी मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में देखने को मिल रही है। निफ्टी का मिड-कैप इंडेक्स 1103 अंक तो स्मॉल-कैप इंडेक्स 413 या 2.18 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा बैंकिंग शेयरों में भी जोरदार गिरावट देखी जा रही है और निफ्टी बैंक 1.66 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है। एफएमसीजी, एनर्जी हेल्थकेयर, एफएससीजी और ऑयल एंड गैस स्टॉक्स में भी जोरदार गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 4132 शेयरों में 3262 गिरावट के साथ और 743 तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
यह खबर भी पढ़िए-
भारत में HMPV वायरस के दो केस मिले, ICMR ने की पुष्टि, देश में अलर्ट !