spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation NewsUP School Closed: बढ़ती सर्दी के चलते कक्षा आठ तक के स्कूलों...

UP School Closed: बढ़ती सर्दी के चलते कक्षा आठ तक के स्कूलों में 14 तक इन जिलों में छुट्टियों का ऐलान

-


यूपी: बढ़ती सर्दी से बच्चों को बचाने के लिये कक्षा आठ तक के छात्रों को राहत देते हुए 14 जनवरी तक स्कूल बंद करने के निर्देश दिये हैं।

हांड कपां देने वाली ठंड को देखते हुए यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई और आईसीएसई के भी 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। ये विद्यालय 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।

आगरा, मथुरा और सहारनपुर में छुट्टी का ऐलान-

बीएसए जितेंद्र गौड़ ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले सभी शासकीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. बढ़ती ठंड में स्कूली बच्चों को परेशानी न हो, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है. वहीं अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है।

आगरा की तरह ही यूपी के सहारनपुर और मथुरा में बढ़ती ठंड की वजह से शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. आदेश के तहत सहारनपुर जनपद में संचालित कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय शीतकालीन अवकाश के तहत 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. मथुरा में भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में बच्चों की छुट्टी की घोषणा की है।

कड़ाके की सर्दी को लेकर 31 तारीख से लेकर 14 जनवरी तक मथुरा में स्कूलों में बच्चों की छुट्टी रहेगी. मथुरा में लगातार बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार की ओर से स्कूल संचालकों को आदेश जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से भी यूपी के 50 से ज्यादा जिलों में आज शीत दिवस रहने का अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो दिन में तापमान में 2-4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी. ऐसे में आने वाले दिनों में और सर्दी पड़ेगी।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts