पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

Share post:

Date:


एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में 36 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान ने पहले बार साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप किया है। सईम अयूब के सीरीज में दूसरे शतक ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। अयूब ने पिछली पांच पारियों में अपना तीसरा शतक जड़ा। उन्होंने 94 गेंदों में 101 रन बनाए, जिससे पाकिस्तान का स्कोर 9 विकेट पर 308 रन रहा।

दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 43 गेंदों में 81 रनों की आक्रामक पारी खेली। इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 36 रन से चूक गई। 42वें ओवर में ही मेजबान टीम की पारी 271 रनों पर सिमट गई। बारिश के कारण मैच 47 ओवर का कर दिया गया और इसका नतीजा डकवर्थ लुईस स्टैन मैथ्ड से निकाला गया।

सुफियान मुकीम ने चार बल्लेबाजों को आउट किया। 22 वर्षीय अयूब ने पिछले महीने बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में नाबाद 113 रन बनाए थे। इसके बाद पिछले हफ्ते पार्ल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 109 रन बनाए थे। वनडे मैचों के बीच, उन्होंने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में नाबाद 98 रन भी बनाए थे। अयूब को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ दोनों पुरस्कार मिले।इसके विपरीत, सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक लगातार तीसरी बार शून्य पर आउट हो गए। जबकि अयूब ने शानदार नियंत्रण दिखाते हुए मैदान के चारों ओर शॉट लगाए। उन्होंने बाबर आजम (52) के साथ 114 और कप्तान मोहम्मद रिजवान (53) के साथ 93 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। 13 चौके और दो छक्के लगाने के बाद, डेब्यू कर रहे कॉर्बिन बॉश की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...

गैर समुदाय का युवक करता है मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने का विरोध

शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर...