शारदा रिपोर्टर मेरठ। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ के अर्थशास्त्र विभाग की एमए की 34 छात्राओं को उद्योग भ्रमण के लिए भल्ला स्पोर्ट्स प्रा. लिमिटेड, परतापुर एवं अक्षत इंडस्ट्री रिठानी ले जाया गया। भल्ला इंडस्ट्री के मालिक सागर भल्ला ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी इंडस्ट्री की सभी यूनिट दिखाने के लिए मनीष को नियुक्त किया।
महाविद्यालय के सचिव अरुण कुमार गुप्ता एवं प्राचार्य प्रोफेसर अनीता राठी के कुशल मार्गदर्शन में यह औद्योगिक भ्रमण छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई। भल्ला इंडस्ट्री मेरठ की एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसमें लगभग स्पोर्ट्स से संबंधित 1300 से अधिक उत्पाद उत्पादित किए जाते हैं। यह मेरठ के लिए गौरव का विषय है! छात्राओं को स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के बारे में जानने और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिला।
विजिट के दौरान छात्राओं ने स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के बारे में जानकारी प्राप्त की, स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में उपयोग होने वाले उपकरण और तकनीक को जानते हुए वहां काम करने वाले लोगों से बातचीत की। फीडबैक देते हुए छात्राओं ने कहा कि हमें भल्ला इंडस्ट्री में विजिट करने का अवसर मिला जिससे हमें बहुत खुशी हुई हमें उम्मीद है कि यह अनुभव हमें भविष्य में स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में काम करने में मदद करेगा। अक्षत इंडस्ट्री में छात्राओं ने एलईडी लाइटों के उत्पादन की इकाई को देखा एवं जाना कि किस प्रकार एलइडी लाइट तैयार होती हैं। इस औद्योगिक भ्रमण में डॉ ममता सिंह, डॉ कविता गर्ग एवं तबस्सुम व धर्मवीर साथ गए।