-
बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन,
-
उप जिलाधिकारी को वकीलों ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सौपा,
-
पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन,
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
पीलीभीत: बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने विरोध करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं उप जिलाधिकारी को वकीलों ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सौपा। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा।
वकीलों का कहना है कि दोषी पुलिसकर्मियों जिन्होंने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया तथा महिला अधिवक्ताओं को भी पीटने का कार्य किया पर मुकदमा दर्ज हो। प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस की मनगढ़ंत झूठी कहानी बनकर जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें वापस किया जाए। एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरंत प्रदेश में लागू किया जाए। हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरंत मुआवजा दिया जाए।