Home कारोबार ईंडी ने वेंकटेश्वर हैचरीज की 65 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की

ईंडी ने वेंकटेश्वर हैचरीज की 65 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की

0
ईंडी ने वेंकटेश्वर हैचरीज की 65 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की

नई दिल्ली, (भाषा) | प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने सोमवार को कहा कि ब्रिटेन में 90 एकड़ का मकान खरीदने के लिए गैरकानूनी विदेशी रकम भेजने के आरोप में विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून के तहत पशुपालन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ‘वेंकटेश्वर हैचरीज प्राइवेट लिमिटेड’ की 65 करोड़ रुपये से अधिक की नौ संपत्तियां जब्त की गयी हैं।

जो संपत्तियां जब्त की गयी हैं वे महाराष्ट्र तथा कर्नाटक में स्थित हैं। ईडी विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून ( फेमा ) के प्रावधानों के तहत इस मामले की जांच कर रही है और यह मामला ‘वेंकीज ओवरसीज लिमिटेड (वीओएल), ब्रिटेन’ नाम से इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी को 2011 से कंपनी द्वारा यह रकम भेजे जाने से जुड़ा है।

 



यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके text कंटेंट के लिए शारदा न्यूज़ जिम्मेदार नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here