तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा “सनातन को कुचलने की हसरत वाले कितने ही ख़ाक हो गए, हिन्दुओं को मिटाने के ख्वाब वाले कितने ही राख हो गए। सुनों घमंडिया गठबंधन के घमंडियों, तुम और तुम्हारे मित्र रहें ना रहें सनातन था, है और रहेगा।”
#WATCH | Phagwara, Punjab: Union minister Anurag Thakur reacts on Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin's 'Sanatana Dharma should be eradicated' remark. pic.twitter.com/6iZatkqdif
— ANI (@ANI) September 4, 2023