शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में आयोजित पाँच दिवसीय ‘मेरठ महोत्सव’ 21 से 25 दिसंबर 2024 तक भामाशाह पार्क (विक्टोरिया पार्क) में आयोजित किया जाएगा। मेरठ में इस प्रकार के महोत्सव का आयोजन पहली बार हो रहा है, जो कला, संस्कृति, व्यापार, और उद्योगों की भव्यता का उत्सव होगा। जिसका उद्देश्य मेरठ की विशेष पहचान को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उजागर करना है। यह जानकारी मंगलवार को दीपक मीणा ने एनआईसी सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।