- मुंबई में घर जाकर मुलाकात की।
मेरठ। सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र को मुंबई में उनके आवास पर मेरठ से फिल्म धर्मवीर की ड्रेस पहने देख धर्मेंद्र बहुत खुश हुए।
माधवपुरम निवासी अनिल शर्मा मिमिक्री कलाकार एवं एक्टर है। धर्मेंद्र के 89 में जन्मदिन पर दादा साहब फाल्के पुरस्कार की मांग करते हुए सैकड़ो की भीड़ में फिल्म शोले और और कई फिल्मों के डायलॉग अनिल शर्मा ने प्रस्तुत कर प्रशंसकों की खूब तालियां बटोरी।
उसके बाद माधवपुरम निवासी अनिल शर्मा ने सांसद हेमा मालिनी के आवास पर खूबसूरत मुलाकात की। हेमा जी की बेटी अहाना व उनके पति से भी हेमा जी ने रूबरू कराया। फिल्मी चैनल और vomela चैनल पर भी लोगों ने यह सब देखा और बधाइयां दी।