शारदा रिपोर्टर मेरठ। विकास भवन सभागार में मंगलवार को सभागार में संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान डीएम दीपक मीणा ने अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान के मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाकर संविधान की प्रस्तावना का पाठन कराया। संविधान में मौलिक अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्यों का वर्णन है। हमें इन मौलिक कर्तव्यों को भी सदा याद रखते हुए उन पर अमल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि, भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ तथा संविधान सभा ने इसी दिन संविधान को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया।
26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया। कहा कि मौलिक कर्तव्यों की शपथ लेते हुए यह प्रण करें कि हम सत्य, निष्ठा से प्रतिज्ञान करते है कि भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करेंगे। संवैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करेंगे। देश की सम्प्रभुता अखंडता की रक्षा करेंगे और महिलाओं का सम्मान करेंगे।
सीडीओ नूपुर गोयल, एडीएम सिटी बृजेश कुमार, जॉइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, एडीएम वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, एडीएम ई बलराम सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।