मेरठ। आईटीआई क्रिकेट मैदान साकेत में चल रही महावीर त्यागी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को टेक टाइटंस और गली बॉयज टीम के बीच मैच हुआ। इसमें टेक टाइटंस ने 41 रन से मैच जीता। टेक टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 218 रन बनाए।
प्रवीन ने 72 और तपन ने 68 रन बनाए। गेंदबाजी में चिराग ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गली बॉयज की टीम 20 ओवर में 177 रन ही बना सकी। इसमें रवि ने 49 रन बनाए। गेंदबाजी में टेक टाइटंस की ओर से, हरीश ने 3 विकेट लिए। टेक टाइटंस ने 41 रन से जीत प्राप्त की। मैन आॅफ द मैच प्रवीन को चुना गया। इस मौके मुख्य अतिथि नरेश गुप्ता ने विजेता टीम को सम्मानित किया।