बिजनौर में क्रेटा की टक्कर से आटो सवार सात लोगों की मौत
एजेंसी , बिजनौर: बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दूल्हा-दुल्हन के साथ की दूल्हे की मौसी और भाई समेत सात लोग शामिल हैं। धामपुर के ग्राम तिबडी का रहने वाला परिवार झारखंड से दुल्हन लेकर वापस घर लौट रहा था।
धामपुर थाना क्षेत्र के गांव तीबड़ी निवासी 65 वर्षीय खुर्शीद अहमद पांच दिन पहले अपने बेटे 25 वर्षीय विशाल का निकाह करने झारखंड के जिला मधेपुरा के कस्बा परोहाबाद गए थे। उनके साथ हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव खारी निवासी खुर्शीद का साडू मुमताज, उसकी पत्नी रूबी और 14 वर्षीय पुत्री बुशरा भी थे।
शुक्रवार रात सभी लोग ट्रेन द्वारा झारखंड से मुरादाबाद पहुंचे थे। वहां से देर रात कोई वाहन न मिलने पर उन्होंने मुरादाबाद के थाना काठ क्षेत्र के गांव कासमपुर निवासी अजब सिंह का आॅटो किराए पर ले लिया। सभी आॅटो में सवार होकर गांव तीबड़ी के लिए रवाना हुए। जब हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर धामपुर में दुर्गा विहार बाईपासपर पहुंचा तो अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार ने आॅटो को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि आॅटो और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और आॅटो में सवार खुर्शीद, उसका बेटा विशाल, नवविवाहिता खुशी, खुर्शीद का साडू मुमताज, उसकी पत्नी रूबी व बेटी बुशरा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक अजब सिंह की सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हुई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बिजनौर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।