Wednesday, August 13, 2025
HomeTrendingटीवी एक्टर' कहकर नहीं देते काम, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

टीवी एक्टर’ कहकर नहीं देते काम, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द


रिद्धि डोगरा टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रही हैं और अब फिल्मी दुनिया में नाम कमा रही हैं। रिद्धि उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में से हैं, जो टीवी से फिल्मी दुनिया में अपने पैर जमा रही हैं। अभिनेत्री अब विक्रांत मैसी स्टारर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में नजर आएंगी।

हाल ही में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ट्रेलर जारी किया गया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान रिद्धि से टीवी एक्टर और फिल्म एक्टर के टैग को लेकर सवाल किया गया, जिस पर अभिनेत्री ने खुलकर बात की।

रिद्धि डोगरा ने ‘टीवी एक्टर’ और ‘फिल्म एक्टर’ के टैग को लेकर अपना पक्ष रखा और कहा कि ‘फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स अक्सर हम टीवी एक्टर्स को कॉम्प्लीमेंट करते हैं, लेकिन जब बात कास्ट करने की आती है तो ये कहकर मना कर देते हैं कि हम टीवी वाले हैं।

‘रिद्धि ने आगे कहा – ‘मैंने टीवी से फिल्मों में कदम रखा है। टीवी एक्टर को फिल्मों में भी अपनाया जाए, ये एक बड़ी लड़ाई है। क्योंकि, कोई भी एक टीवी एक्टर को आसानी से नहीं अपनाता है।’कोई भी आपके चेहरे पर ये बात नहीं कहेगा, क्योंकि वो अपने आपको आपके सामने कूल दिखाना चाहते हैं। आजकल एक चीज बोलने के लिए बहुत अच्छी है कि हम इन्क्लूसिव हैं। वो कहते हैं कि हम टीवी एक्टर्स गजब के हैं, लेकिन जब वह आप रूम से बाहर आते हैं तो अगले दिन पता चलताहै कि आपको नहीं लिया गया।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments