शारदा रिपोर्टर,मेरठ– रिश्तेदारी से वापस घर लौट रहे बाइक सवार युवक को भैंसा-बुग्गी ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक बुरी तरह से घायल हो गया। फलावदा पुलिस ने उसे मवाना के सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुज्जफरनगर के शाहपुर थानाक्षेत्र के बसधाडा गांव का सोनू कुमार पुत्र गोपाल फलावदा थानाक्षेत्र के ग्राम नंगला में रिश्तेदारी में आया हुआ था। शुक्रवार सुबह वह बाइक से रिश्तेदारी से वापस घर लौट रहा था। बाइक फलावदा थाना क्षेत्र में नंगला चांद के पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो सामने से आई भैंसा-बुग्गी ने बाइक में टक्कर मार दी। सोनू लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया।
सूचना पर पहुंची फलावदा पुलिस उसे लेकर मवाना के सीएचसी लेकर पहुंची लेकिन तब तक सोनू की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सोनू के परिजनों को सूचना दी तो वह मेरठ आ गए। सोनू की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फलावदा थाना प्रभारी का कहना है टक्कर मारने वाली भैंसा-बुग्गी के बारे में अभी जानकारी नहीं हो पाई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।