मेरठ– दौराला मिल बाजार निवासी व्यापारी रामनिवास बंसल से बीती 30 अक्तूबर को दरोगा के नाम से एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 17 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने बुधवार को तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
व्यापारी रामनिवास ने बताया कि वह किराना की दुकान करता है। 30 अक्तूबर को उसके फोन पर फोन आया। फोन करने वाले ने पूछा कि पहचाना क्या तो उसने कहा कि दरोगा जी बोल रहे है क्या। इस पर फोन करने वाले ने कहा कि हां में दरोगा बोल रहा हूं। तुमने अपनी दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए क्या।
कहा कि मेरा भाई अस्पताल में भर्ती है 17 हजार की जरुरत है, जिस पर व्यापारी ने 17 हजार रुपये खाते में स्थानांतरण कर दिए। आरोप है कि अब तक पैसे नहीं आए, जिस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी।