मेरठ– मेरठ में हाइटेंशन लाइन पर काम करते वक्त करंट की चपेट में आने से एक लाइनमैन की मौत हो गई। जबकि काम कर रहा दूसरा लाइनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
मवाना थाना क्षेत्र स्थित निलोहा गांव में बिजलीघर पर दो लाइनमैन हाईटेंशन लाइन पर शटडाउन को लेकर काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक किसी ने लाइन चालू कर दी। जिससे करंट का तेज झटका लगा और लाइनमैन साबिर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं काम कर रहा दूसरा लाइनमैन भी बुरी तरह झुलस गया जिसे आनन फानन में इलाज के अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने सैंकड़ों ग्रामीणों साथ जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। और शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए परिजनों ने घंटों तक हंगामा जारी रखा।