Home Trending Gold Silver Rate: सोना-चांदी के ताजा भाव फिसले, जानें आज का रेट

Gold Silver Rate: सोना-चांदी के ताजा भाव फिसले, जानें आज का रेट

0

Gold-Silver Price Today: आज का सोने का रेट कम है तो आप खरीदारी का विकल्प देख सकते हैं। दिवाली का त्योहार बीत चुका है और अब छठ का महापर्व देश के कई हिस्सों में मनाया जाने वाला है। इस बार त्योहार के समय सोने की जमकर खरीदारी हुई। अब त्योहरी मौसम के साथ देश में शादियों का सीजन भी अपने शबाब पर आने वाला है और इस दौरान भी सोने की खूब खरीदारी होती है। सोने के गहने, गिन्नी, सिक्के, चांदी के सिक्के और तमाम सजावटी वस्तुओं की खरीदारी में इजाफा देखा जाता है। इस समय सोने के सिक्कों को लेकर भी खरीदारी चरम पर होती है और भारतीय सर्राफा बाजार में रौनक बनी रहती है।

सोने में 477 रुपये या 0.60 फीसदी सस्ते भाव पर खरीदारी हो रही है और ये 78390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। सोने के दाम 78366 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गए थे यानी मौजूदा भाव से और भी सस्ता मिल रहा था। वहीं 1039 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ चांदी आज 94444 रुपये प्रति किलो तक सस्ती मिल रही थी और इस समय इसका रेट 94801 रुपये पर चल रहा है। इस समय चांदी में 682 रुपये या 0.71 फीसदी सस्ता भाव देखा जा रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी गिरे सोने के दाम: कॉमैक्स पर गोल्ड दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 1.70 डॉलर की हल्की गिरावट के साथ 2,747 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं सिल्वर 32.87 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है, ग्लोबल बाजारों में सोना और चांदी इस समय वैसे तो तेजी के दम पर चमक बिखेर रहे हैं लेकिन आज की सोने की गिरावट से घरेलू बाजार को भी सस्ते सोना बेचने के लिए कारण मिल गया है तो आप इस मौके का फायदा उठाने के बारे में सोच सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here