- काटकर निकाला बाहर, 26 मिनट रुकी रही ट्रेन,
- इस दौरान कई ट्रेनें हुई प्रभावित।
अमरोहा। ट्रैक पर दौड़ती पूर्णागिरि सुपरफास्ट एक्सप्रेस में नीलगाय फंस गई। इस दौरान चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जीआरपी और आरपीएफ समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी कर्मचारियों ने नीलगाय को काटकर ट्रेन से निकाला।
करीब 26 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। इस दौरान कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार की शाम पूर्णागिरि सुपरफास्ट एक्सप्रेस मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही थी। जैसे ही ट्रेन रजबपुर थाना इलाके में चांदनगर गेट नंबर 36 सी के पास पहुंची।
तभी अचानक नीलगाय सामने आ गई। इतना ही नहीं टक्कर लगने के बाद नीलगाय ट्रेन के अगले हिस्से में फंस गई। इस दौरान चालक ने बेहद सावधानी बरतते हुए ट्रेन को सकुशल रोक लिया। हालांकि, 50 मीटर दूर तक नीलगाय ट्रेन में फंसकर घिसते हुए गई और उसकी मौत हो गई।
अचानक ट्रेन के रुकते ही यात्रियों के होश उड़ गए। हादसे की जानकारी मिलते ही गजरौला और अमरोहा जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। पूरा प्रकरण उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर यात्रियों की कुशलता बताई। जिसके बाद विभागीय अधिकारी कर्मचारी की मौजूदगी में ट्रेन में फांसी नीलगाय के कुछ हिस्से को काटकर निकाला गया।
इस दौरान करीब 26 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। जबकि ट्रैक बंद होने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हो गईं। इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रेन के सकुशल रवाना होने के बाद अधिकारी कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।