SHARDA EXPRESS
CHANNEL

SHARDA EXPRESS

दक्षिण अफ्रीकी काइल वेरेने ने रचा नया कीर्तिमान

Share post:

Date:

  • टीम को बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में उस वक्त बड़ा झटका लगा।

ढाका। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है, जहां पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच 21 अक्टूबर से खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेने ने शानदार शतक जमाया। वह एबी डिविलियर्स और क्विंटन डिकॉक के बाद बड़ा कारनामा करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के दूसरे दिन काइल वेरेने ने दमदार शतक जड़ा और वह एशिया में टेस्ट प्रारूप में शतक लगाने वाले तीसरे अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। इससे पहले टेस्ट में एशियाई सरजमीं पर अफ्रिका के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और क्विंटन डिकॉक ने शतक जमाया था। डिविलियर्स ने ये कारनामा साल 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था।

इसके अलावा साल 2019 में भारत के खिलाफ डिकॉक ने शतक जमाया था। वहीं अब पांच साल बाद काइल वेरेने ने टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जमाया और एशिया में शतक जमाने वाले तीसरे अफ्रिकी विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए।

काइल वेरेने ने इस मैच साउथ अफ्रीका की ओर से 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचा मचाया। उन्होंने 144 गेंदों में 114 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान घातक बल्लेबाज ने 8 चौके के अलावा 2 छक्के अपने नाम किए। काइल वेरेने ने अपना दूसरा टेस्ट शतक जमाया। काइल वेरेने ने अफ्रीका के लिए साल 2021 में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 19 टेस्ट मैच में अब तक 833 रन बनाए हैं। इसके अलावा 17 वनडे में इस खिलाड़ी ने अब तक 37.53 की औसत के साथ 488 रन बनाए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related