Bijnor Accident News: आज सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दो ट्रैक्टर की भिड़ंत के बाद ये हादसा हुआ। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को शव निकालने से रोक दिया और हंगामा कर दिया।
मंडावली थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा बोंडा के सामने दो ट्रैक्टरों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों ने काफी देर तक पुलिस को ट्रैक्टर के नीचे दबे शव को निकालने नहीं दिया। काफी देर हंगामे और अधिकारियों के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लोगों के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव को उठाने दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीण मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग कर रहे थे।
मृतक गांव जटपुरा बोंडा निवासी ऋषिपाल है। ऋषिपाल लकड़ी से लदे ट्रैक्टर पर बैठा था। जटपुरा बोंडा के निकट पहुंचने पर रेट बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्राली की लकड़ी से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत हो गई। ट्रैक्टर पर बैठे चालक और अन्य लोग कूद गए, लेकिन ऋषिपाल नहीं कूद सका। दोनों ट्रैक्टरों की जोरदार टक्कर से ऋषिपाल की मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।