मेरठ– मेरठ में जवाहर आई हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। अस्पताल में काम कर रहे प्रद्युमन जैन से साइबर ठगों ने खुद को यूट्यूब का स्टाफ बताकर न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 21 हजार 500 रुपए ठग लिए। कहा कि पैसे दे दो नहीं तो वीडियो अपलोड कर दूंगा।
हॉस्पिटल में काम करने वाले कर्मचारी के साथ साइबर ठगों ने बार बार कॉल कर पैंसे की डिमांड की वहीं पीड़ित ने डर और बदनामी की चिंता करते हुए ठगों को पैसे ट्रांसफर कर दिए। इस प्रकार अभी तक 21,500 रूपए ठगों को दे दिए। पहली बार ठगों ने खुद को यूटयूब का स्टाफ बताया वहीं दूसरी बार ठगों ने कहा कि वो सीबीआई से बोल रहे हैं। ठगों ने कहा, तुम्हारा एक गलत वीडियो अपलोड हो रहा है इसके लिए रकम देनी पड़ेगी। जल्द से पैसे भेज दो नहीं तो पूूरी वीडियो अपलोड कर दूंगा। ठगों नेे यूटयूब पर अपलोड़िंग होती वीडियो का स्क्रिनशोट भेजा। इसी डर की वजह से पीड़ित ने एक बार ठगों के चक्कर में आकर पैसे दे दिए। वहीं दूसरी बार वो पैसे नहीं दे पाया। अब पुलिस से मदद मांगी है।
बागपत रोड महावीर जी नगर के रहने वाले प्रद्युमन जैन ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि 9-10 अक्टूबर के बीच उनके साथ ये ठगी हुई। बताया कि 9 अक्टूबर की रात 12 बजे के करीब वीडियो कॉल आई। उन्होंने अपने बच्चों की कॉल समझकर उस वीडियो कॉल को रिसीव किया। लगभग 20 सेकेंड तक कॉल चलने के बीच अज्ञात महिला कॉलर ने वीडियो कॉल पर अपने कपड़े उतार दिए। यह देखकर प्रद्युमन ने नींद से जागकर हड़बड़ाते हुए कॉल कट कर दिया।