spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerut18 अक्टूबर को मेरठ में होगा अधिवक्ता महासम्मेलन

18 अक्टूबर को मेरठ में होगा अधिवक्ता महासम्मेलन

-

मेरठ – जिला बार एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह एवं महामंत्री आनंद कश्यप ने सोमवार को जिला बार एसोसिएशन के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में दोपहर 3:30 बजे प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं की मांगो एवं उनको मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर अधिवक्ताओं का महासम्मेलन 18 अक्टूबर 2024 को जिला बार एसोसिएशन के महात्मा गांधी सभागार में सुबह 10:00 बजे से 4:00 तक किया जाएगा।

प्रेस वार्ता में अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह एवं महामंत्री पंडित आनंद कश्यप ने बताया कि महासम्मेलन में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट उनके मौलिक एवं संवैधानिक अधिकारों के हनन पर विचार विमर्श किया जाएगा। न्यायिक कार्यों के निष्पादन में अधिवक्तागण को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के अभाव पर विचार विमर्श,अधिवक्ताओं को विधि व्यवसाय हेतु चेंबर के अभाव पर विचार विमर्श, प्रदेश में अधिवक्ताओं के लिए सामूहिक स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड योजना व टर्म पॉलिसी को मुहिया कराए जाने पर विचार विमर्श,उच्च न्यायालय द्वारा अधिवक्ताओं के आंदोलन एवं शोक सभाओं पर लगाई गई रोक पर विचार विमर्श, उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं के हितों के प्रति न्यायालय एवं शासन प्रशासन के उदासीन व्यवहार रखने पर विचार विमर्श, न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपयुक्त नियुक्ति के संबंध में विचार विमर्श, न्यायालय कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने और डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाने एवं न्यायालय में कार्य पद्धति व व्यवहार की जानकारी पर विचार विमर्श, न्यायालय के अवकाशो के चलते वादों के निस्तारण में होने वाली देरी पर अधिवक्ताओं को दोषी ठहराए जाने पर विचार विमर्श,संपूर्ण उत्तर प्रदेश की बार एसोसिएशन से समन्वय हेतु एक समिति गठन करने पर विचार एवं अधिवक्ताओं को राज्यसभा विधान परिषद में प्रतिनिधि के अवसर मिलने हेतु विचार विमर्श पर महासम्मेलन किया जा रहा है।

प्रेस वार्ता में अध्यक्ष ने बताया कि वहां सम्मेलन में लगभग 80 जिलों के अध्यक्ष महामंत्री अपने पदाधिकारी के साथ पहुंचने की संभावना है। अधिवक्ताओं की मांगों को लेकर सम्मेलन में विचार कर उन पर निर्णय लिया जाएगा। साथ ही 18 अक्टूबर को अधिवक्ता न्याय कार्य से विरत रहेंगे और यदि कोई भी अधिवक्ता अदालत में कार्य करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई बार एसोसिएशन द्वारा की जाएगी। प्रेस वार्ता में पूर्व अध्यक्ष राजीव कुमार त्यागी मिसबाहुद्दीन सिद्दीकी एवं वर्तमान प्रबंध समिति मौजूद रही।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts