spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTechnologyPM Surya Ghar Yojana के तहत लगाना है सोलर पैनल? इस नंबर...

PM Surya Ghar Yojana के तहत लगाना है सोलर पैनल? इस नंबर पर काॅल करके ले सकते हैं जानकारी

-


PM Surya Ghar Yojana : अगर आपको PM Surya Ghar Yojanaका लाभ लेने में कोई परेशानी आ रही है। तो फिर आप योजना में जुड़े Helpline Number पर काॅल करके मदद ले सकते हैं। लोग घरों में बिजली के बढ़ते बिल से काफी परेशान रहते हैं और खासतौर पर गर्मियों के मौसम में जब गर्मी से बचने के लिए घरों में एसी और कूलर का इस्तेमाल किया जाता है। सामान्य महीनों के मुकाबले गर्मियों के सीजन में बिजली का बिल 5-6 गुना बढ़कर आ जाता है। बिजली के बढ़ते हुए बिल से बचने के लिए लोग कई तरह की तरकीबें आजमाते हैं।

अब बहुत से लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगवा रहे हैं। जिससे वह बिजली बिलों को बोझ से बच जाते हैं। सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार भी सहायता देती है। इसके लिए पीएम सूर्य घर योजना चलाई जाती है। अगर आपको इस योजना का लाभ लेने में कुछ चीज समझ नहीं आ रही है। तो फिर आप योजना में जुड़े हेल्पलाइन नंबर पर काॅल करके जानकारी ले सकते हैं।

पीएम सूर्य घर योजना के तहत भारत सरकार लोगों को सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी देती है। अलग-अलग वाट के सोलर पैनल लगवाने पर सरकार अलग-अलग तरह की सब्सिडी देती है। योजना में ऑनलाइन आवेदन करना होता है। उसके बाद पूरी प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद और सोलर पैनल लगने के बाद जब वेरिफिकेशन हो जाता है तब आपको सब्सिडी के पैसे अकाउंट में भेजे जाते हैं।

योजना से जुड़ी कोई बात आपकी समझ में नहीं आ या फिर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि किस तरह अपने घर में सोलर पैनल लगाया जाए। तो फिर आप मिनिस्ट्री आफ न्यू एंड रेनवाल एनर्जी के हेल्पलाइन नंबर 1800-180-3333 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।

इतनी सब्सिडी सरकार देती है

पीएम सूर्यघर योजना में अप्लाई करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक बेवसाइट https://pmsuryaghar.org.in पर जाकर अप्लाई करना होगा, योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर आपको हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। इसके साथ ही सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाएगी। एक किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर आपको 30,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं 2 किलोवाट सिस्टम लगाने पर 60,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। अगर आप 3 किलोवाट का रूपटॉप सोलर पैनल लगाते हैं तो आपको 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts