Wednesday, April 16, 2025
HomeSports Newsबांग्लादेशी कप्तान शंटो का बड़बोलापन उजागर

बांग्लादेशी कप्तान शंटो का बड़बोलापन उजागर


नई दिल्ली। शायद इसे ही तो कहते हैं कि रस्सी जल गई पर बल नहीं गया। भारत दौरे पर आने से पहले बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टीम इंडिया को हराने का दावा किया था। पाकिस्तान पर जीत सिर चढ़ गई थी। वह भारत और पाकिस्तान की टीम में अंतर नहीं समझ पा रहे थे। जब वह भारत आए और टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बुरी तरह हराया और फिर दूसरे टेस्ट को टी20 के अंदाज में खत्म किया तो भी उनका घमंड नहीं टूटा।

नजमुल हुसैन शंटो ने टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद जब टी20 सीरीज के लिए ग्वालियर पहुंचे तो एक और बयान दिया कि वो रात गई बात गई। यह सीरीज दूसरी है वो सीरीज दूसरी थी। हालांकि, ढाक के तीन पात टाइप ही माहौल रहा। रोहित शर्मा को आइडल मानने वाले एक और मुंबईकर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले टी20 को टी10 के अंदाज में सिर्फ 11.5 ओवरों में ही जीत लिया।

इस मैच में डेब्यू ओवर को ही मेडन करने वाले मयंक यादव की रफ्तार के आगे बांग्लादेशी टाइगर मेमने की तरह छिपते नजर आए। बावजूद इसके नजमुल हुसैन शंटो का घमंड नहीं टूटा। अब जब उनका सामना दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया से है तो उन्होंने एक और बयान देते हुए हर किसी को हैरान कर दिया। उन्होंने कहा कि मयंक यादव जैसे बॉलर उनके नेट में हैं और उन्हें डर नहीं लगता है।आईपीएल में 157 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद करके बड़े-बड़े सूरमाओं की परीक्षा ले चुके मयंक के बारे में उन्होंने अजीब बयान दिया।

उन्होंने कहा कि मयंक जैसे गेंदबाज तो हमारे नेट (नेट पर गेंदबाजी करते हैं) में हैं। हमें उनसे डर नहीं लगता है। हालांकि, वह यह बात भूल गए कि जिस अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश को भारत का सामना करना है मयंक उसी मैदान पर खेलकर बड़े हुए हैं। ग्वालियर में तो गौतम गंभीर की सलाह पर मयंक यादव ने अपनी स्पीड पर कंट्रोल रखा था, लेकिन अपने घर में वह किस रफ्तार से बॉल करेंगे इसका अंदाज शायद किसी को न हो। यहां बताना जरूरी है कि जब इरफान पठान पाकिस्तान दौरे पर गए तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने उनके बारे में कहा कि ऐसे स्विंग के सुल्तान तो हमारे यहां गली-गली में हैं।
रोचक बात यह है कि इसी इरफान पठान ने पाकिस्तान में ही टेस्ट हैट्रिक लेकर पूरी दुनिया में नाम का डंका बजाया और बता दिया कि भारत और इरफान पठान कौन है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments