सहारनपुर। बेहट कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव हथौली में मंगलवार देर रात पांच-छह बदमाशों ने सड़क किनारे स्थित एक मकान में घुसकर लोहार परिवार को धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया और लूटपाट की।
बदमाशों ने परिवार की महिला के नाक, कान और गले से सोने के जेवर भी खींच लिए और कमरों में रखें संदूक व अलमारियों के लॉक तोड़ दिए। इसके बाद बदमाश नकदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसएसपी डॉ. रोहित सजवाण व एसपी देहात सागर जैन ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी की। डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।