Stock Market: घरेलू बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। घरेलू शेयर बाजार की चाल आज तेज है और इसमें आज आईटी के अलावा बैंक NIFTY में बढ़त है, हालांकि बैंक NIFTY को RBI की क्रेडिट पॉलिसी का इंतजार है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति की समिति के फैसलों का आज ऐलान होना है और इससे पहले बाजार में शानदार उछाल देखा जा रहा है। आज के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी करीब 200 अंक ऊपर खुला है और NIFTY आईटी में भी 200 अंकों का उछाल देखा जा रहा है। आईटी शेयरों के अलावा बैंक निफ्टी में तेजी है और एसबीआई आज का बिग गेनर है।
कैसी रही शेयर बाजार की शुरुआत: BSE का SENSEX 319.77 अंक या 0.39 फीसदी की उछाल के साथ 81,954.58 के लेवल पर ओपनिंग दिखाने में कामयाब रहा है और एनएसई का निफ्टी 52.65 अंक या 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 25,065.80 पर खुला है।