कैशियर के साथ लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
सोमवार को मेरठ पुलिस ने बीते दिनों कैशियर के साथ हुई लाखों की लूट की घटना का खुुलासा कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि घटना टीपी नगर क्षेत्र की है। आरोपी पंकज पिछले 7-8 साल से बिजलीघर में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत हैं। दूसरा आरोपी सतेन्द्र अपनी बुआ के यहां मलियाना में रह रहा था। इन दोनों ने ही लूट की योजना बनायी। दोनों ने घटना में गांव के ही 3 अन्य लोगों को सम्मिलित कर लिया। लूट को अंजाम देने के लिए पांचो आरोपी शौपरिक्स मॉल पर इकटठा हुए। औऱ वहां उन्होंने घटना कारित करने की योजना बनायी। आरोपी पंकज ने कैशियर के बिजलीघर से निकलने की सूचना दी थी। वहीं कार्तिक कैशियर की रैकी कर रहा था। इसके बाद बाइक पर सवार अन्य तीनों आरोपी गौरव, सतेन्द्र और गौरव ने रास्ते में कैशियर को रोककर उसका बैग लूटकर वहां से फरार हो गये।
RELATED ARTICLES