तेज रफ्तार का कहर: नेशनल हाईवे 34 पर बाइक सवार दादा-पोती को कैंटर ने रौंदा

Date:

  • हादसे के बाद चालक कैंटर को मौके पर ही छोड़कर भाग गया।

सिकंदराबाद। नेशनल हाईवे 34 पर भटपुरा मोड़ के पास तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार दादा पोती को टक्कर मार दी। हादसे में दादा, पोती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक कैंटर को मौके छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया। वह शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। दादा पोती की अचानक मौत की सूचना से परिवार में मातम छा गया।

जानकारी के अनुसार, हरि एनक्लेव निवासी खुशी 16 वर्ष पुत्री हितेंद्र कुमार का सिकंदराबाद आईटीआई कॉलेज में दाखिला हुआ था। वह अपने दादा धर्मवीर सिंह 70 वर्ष पुत्र अर्जुन सिंह के साथ बाइक से कॉलेज आ रही थी। नेशनल हाईवे 34 पर भटपरा मोड़ के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद बाइक कैंटर के आगे भाग में फंस गई। कैंटर की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक के फंसने के बाद भी कैंटर करीब 30 मीटर तक बाइक को खींची ले गई।
इससे गंभीर रूप से घायल दादा पोती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कैंटर को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पास मिले कागजात के आधार पर शिनाख्त करते हुए परिवार के लोगों को जानकारी दी। वहीं मौके से कैंटर को कब्जे में लेते हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि कैंटर को कब्जे में ले लिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: सांस्कृतिक, खेल और स्टार्टअप के साथ हुआ मेरठ महोत्सव का शानदार आगाज

स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम,...

रिंकू सिंह बने यूपी टीम के कप्तान

एजेंसी, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्टेलिया...

वर्ल्ड चैंपियन को नहीं देना होगा टैक्स

एजेंसी, नई दिल्ली। भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी डी...

ऋचा घोष बनी तेज हाफ सेंचुरी बनाने वाली

एजेंसी, नई दिल्ली। युवराज सिंह के नाम कई सालों...