Sunday, July 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutजाहरवीर गुरु गोरखनाथ मेला संपन्न

जाहरवीर गुरु गोरखनाथ मेला संपन्न


शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्राचीन समाधि ओम श्री जाहरवीर गुरु गोरखनाथ सेवा ट्रस्ट द्वारा गांव अरनावली में लगने वाले बाबा जाहरवीर गुरु गोरखनाथ के दो दिवसीय मेले के आयोजन में सरकार की ओर से सुविधा प्राप्त कराने के लिए उप जिला अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कमल किशोर गोगामेडी ट्रस्ट की ओर से उनके कार्यालय पर जाकर सम्मानित किया गया।

अरनावली गांव में बाबा जाहरवीर के दो दिवसीय मेले का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर व बागपत लोकसभा से सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान ओर समाजसेवी रामवीर सिंह के द्वारा किया गया था।

 

मेले प्रांगण में नेशनल शूटर व दंगल प्रतियोगिता कराकर पहलवानों को सम्मानित किया गया। नेशनल शूटर में मुजफ्फरनगर जिले की 50 मीटर फ्री पिस्टल में प्रथम महिला खिलाड़ी निकिता बालियान मेरठ से शूटर हनी तालियान को ऊर्जा मंत्री व सांसद द्वारा सम्मानित किया गया।

मेले आयोजन में जेपी हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप शर्मा व ट्रस्ट के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ट्रस्ट के सचिव विशेष सांगवान व ट्रस्ट के सदस्य त्रिलोकचंद कोषाध्यक्ष, सचिन शर्मा, मनोज शर्मा, योगेश तोमर व ट्रस्ट के उपाध्यक्ष कंवरपाल सिंह ने सभी अतिथियों का सम्मान किया।

 

 

ट्रस्ट के सचिव विशेष सांगवान ने बताया की अरनावली गांव में प्राचीन समय से ही मेले का आयोजन किया जाता है। यहां गोगामेड़ी पर जो भी आकर भक्त अपनी मन्नत मांगता है वह अवश्य पूर्ण होती है। मेला प्रांगण में निशुल्क मेडिकल चेकअप किया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments