गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में पड़ोस के फल विक्रेता ने दसवीं की छात्रा को बहलाकर उसे अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना 18 अगस्त की है। आरोपी ने किसी को घटना के बारे में बताने पर छात्रा को जान मारने की धमकी दी थी। लेकिन आरोपी विक्रेता ने छात्रा पर बात नहीं करने पर हमला कर दिया। विरोध करने पर रास्ते में पिटाई भी की। पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और पीटने का मुकदमा दर्ज कर आरोपी फल विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया। उसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया।
छात्रा एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि 18 अगस्त को वह स्कूल पढ़ने गई थी। दोपहर एक बजे छुट्टी के बाद घर जाते समय रास्ते में फल विक्रेता खड़ा मिला। उसने आवाज देकर छात्रा को पास आने के लिए कहा, लेकिन उसने अनसुना कर दिया।
इसके बाद आरोपी ने बातचीत के बहाने उससे मदद मांगी। आरोपी उसे बहकाकर अपने घर ले गया। छात्रा घर गई तो वहां आरोपी के परिवार का कोई सदस्य नहीं था। वहां आरोपी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
घटना के बाद से छात्रा कई दिन तक घर में गुमसुम रही। परिजनों ने उससे कारण पूछने का प्रयास किया लेकिन, किसी से कुछ नहीं कहा। आरोप है कि छात्रा दो दिन पहले स्कूल गई तो वहां से आते समय आरोपी ने दोबारा से पास बुलाने के लिए इशारा किया। छात्रा ने डर के कारण उससे बात करने से इनकार कर दिया। इससे भड़के आरोपी ने उसकी नाक और अन्य अंगों पर हमला कर उसे घायल कर दिया। खून निकलने पर छात्रा घायल हालत में घर पहुंची। खून देखकर परिजनों के होश उड़ गए। तुरंत डॉक्टर के पास ले जाकर इलाज कराया।
अगले दिन छात्रा अपने पिता के साथ खोेड़ा थाने पहुंची। पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी फल विक्रेता अरमान को गिरफ्तार कर लिया है।