- विशेष सत्र : सदन के शुरू होते ही पहले सत्ता पक्ष और फिर विपक्ष ने काफी हंगामा किया
- स्पीकर ने 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की
नई दिल्ली। विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बृहस्पतिवार से शुरू हुआ। आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला सत्र है। सदन के शुरू होते ही पहले सत्ता पक्ष और फिर विपक्ष ने काफी हंगामा किया।
सत्ता पक्ष के विधायकों ने बस मार्शलों के समर्थन में नारेबाजी की। आप विधायक कुलदीप कुमार ने हंगामा किया। बाद में उनके समर्थन में बाकी आप के विधायक खड़े हो गए। स्पीकर रामनिवास गोयल ने 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही फिर हंगामा होने लगा। विपक्ष के विधायक कैग रिपोर्ट पेश करने के नारे लगाते दिखे। इससे पहले दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने प्रेसवार्ता में कहा कि दो दिवसीय विधानसभा सत्र का एजेंडा क्या है, इस बारे में विधायकों को कोई जानकारी नहीं दी गई।
दिल्ली सरकार की निष्क्रियता के कारण इस बार मानसून में कई लोगों की मौत हो गई।झुग्गियों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सार्वजनिक परिवहन, प्रदूषण की समस्याओं, बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिलने, केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं करने, सहित अन्य मुद्दों को भी उठाया जाएगा।दिल्ली सरकार से कैग की रिपोर्ट और पेयजल व सीवर को लेकर मुख्य सचिव की रिपोर्ट को सदन में प्रस्तुत करने की मांग की जाएगी। विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। दिल्लीवासी पेयजल की कमी, दूषित पेयजल और सीवर की समस्या से परेशान है।