मेरठ- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणोत्तर संघ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ डीआईओएस दफ्तर में धरना दिया। धरने में संघ के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की और अपने विचार रखे। गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक आफिस में चल रहे धरने को सम्बोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष भूपेश राणा ने कहा कि मंडल के समस्त जनपदों के डीआईओएस कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार चल रहा है। शिक्षकों की मांगों का समाधान नहीं किया जाता है और फाईले लटकी रहती है।
उन्होंने संघ के सभी सदस्यों से आहन किया कि इस भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिले के समस्त शैक्षिण कर्मचारियों को एकजुट होकर आगे आना पड़ेगा और प्रान्तीय मांगों को प्राप्त करने के लिये मिलकर संघर्ष करना पड़ेगा।
धरने को अमरीश चौहान, शैलेन्द्र सिंह, अमित कुमार, सुनील कुमार रावल, रोहताश गिरि, वीरेन्द्र सिंह, रमेश चन्द्र, जैनेन्द्र शर्मा, पंकज शर्मा, संजीव आदि ने संबोधित किया। धरने में सुरेश कुमार, प्रहलाद सिंह, भोला प्रसाद, राखी त्यागी, मदनपाल, सुनील कुमार, अरुण कुमार, कोमल त्यागी, मौ जाहिद, राजीव कुमार, वेदपाल, मनोज कुमार, ललित, अमित वर्मा, कृष्णगिरि, देवेन्द्र गर्ग, उमेश शर्मा, नीरज, नमित, विजय बंसल, कपिल त्यागी, मिन्टू सिंह, हर्षित वर्मा, सुनील गिरि, पवन कुमार, मानसिंह लज्जाराम, गोपालसिह सुधाशु राहुलन, पुष्पा देवी, विद्यानन्द शर्मा, विनिता. हेमन्त कुमार, मोनिका निगम कुमार, राजेश तिवारी, सुनीता शर्मा, उपेन्द्र सिंह, प्रमोद भारद्वाज, अलाउद्दीन, राकेश शर्मा, लोकेश कुमार, भूपेश राणा, रोहताश गिरि, शशि कान्त शर्मा आदि ने प्रतिभाग किया।