spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSवकील के नाम पर कंपनी खोलकर किया 43 करोड़ का व्यापार

वकील के नाम पर कंपनी खोलकर किया 43 करोड़ का व्यापार

मेरठ में इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए पोर्टल खोलने पर एक वकील के साथ फ्रॉड होने का मामला सामने आया है। पीड़ित वकील बुद्धवार को डीएम व एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा।

-

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अभी एक बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारी से पौने दो करोड़ रुपए की साइबर ठगी का मामला सुलझा नही कि एक और साइबर ठगी का मामला सामने आ गया। शहर के एक अधिवक्ता का डाक्यूमेंट और नाम का इस्तेमाल करके साइबर अपराधियों ने लगभग 43 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेनदेन कर डाला।

मामले की जानकारी वकील को तब हुई जब उन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए पोर्टल खोला। जैसे ही अधिवक्ता ने अपने नाम पर फर्जी कम्पनी का ब्यौरा देखा तो उनके पैरों के तले से जमीन ही खिसक गई। अधिवक्ता ने थाना ब्रह्मपुरी में मुकदमा दर्ज कराकर जांच की मांग की है।

पूर्वा इलाही बख्श कॉलोनी में रहने वाले अधिवक्ता मोहम्मद समीर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न भरवाने के लिए आयकर विभाग का पोर्टल खोला था। जिसमें उन्हें यह जानकारी हुई कि उनके पैन कार्ड पर दो जीएसटी नंबर पंजीकृत है। किसी ने एमएस ओवरसीज और एमएस ट्रेडर्स नाम की फर्म बनाकर उसके जरिए 43 करोड़ 42 लाख रुपये की खरीद-फरोख्त की हुई है।

एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि अधिवक्ता मोहम्मद समीर ने शिकायत की है कि उनके पैन कार्ड पर किसी ने फर्जी जीएसटी नंबर पंजीकृत करा लिया है और उनकी आईडी पर फर्जी कंपनी चलाकर 43.42 करोड़ की खरीद-फरोख्त भी कर डाली है। शिकायतकर्ता अधिवक्ता का कहना है कि इस सबसे उनका कोई लेना देना नहीं है, साइबर अपराधियों ने उनकी आई डी का गलत ढंग से इस्तेमाल किया है। मामले की जांच चल रही है।

वहीं अधिवक्ता का कहना है कि जीएसटी पोर्टल पर दोनों नंबरों की शिकायत भी कर दी गई है। इसके अलावा साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत की है। अधिवक्ता ने कहा कि कोई व्यक्ति उनकी आईडी से फर्जी कंपनी चला रहा है, लिहाजा समय रहते इस मामले में पुलिस आवश्यक कदम उठाए। जीएसटी नंबरों को यदि बंद नहीं किया गया तो उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है। अधिवक्ता ने एडीजी, डीएम, एसएसपी से भी आपबीती बताते हुए शिकायत की है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts