शारदा रिपोर्टर, मेरठ। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विधवा महिला ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि कैंसर के चलते उसके पति की मौत हो चुकी है। उसकी दो बेटियां हैं।
महिला का ससुर उसपर गलत नजर रखता है और गलत काम का भी प्रयास कर चुका है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ससुर ने उसके पति के नाम की जमीन पर भी कब्जा कर लिया। जिसके चलते वह अपनी दोनो बेटियों का पालन पोषण भी नही कर पा रही है। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय मांगा है।
पति की मौत के बाद से करता है छेड़छाड़
पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि कैंसर के चलते करीब 3 साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। वह अपनी दो बेटियों के साथ गुजर बसर कर रही थी उसका ससुर उस पर गलत नजर रखता है। और कितनी बार गलत काम का भी प्रयास कर चुका है। पीड़िता का आरोप है कि आरोप ससुर ने उसके गुजर बसर का जरिया पार्लर भी बंद कर दिया।
मृतक पति की ज़मीन पर किया कब्ज़ा
एसएसपी के सामने शिकायत करते हुए पीड़िता ने बताया कि पति की मौत के बाद आरोपी ससुर ने पति के नाम की जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है।
पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत कार्यवाही की मांग की है मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने विदिशा को न्याय का भरोसा दिया है