- मुजफ्फरनगर में जावेद और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार किया था।
शारदा रिपोटर मेरठ। मुजफ्फरनगर में टाइम बम मामले में एटीएस ने एनआईए स्पेशल कोर्ट लखनऊ में चार्जशीट दाखिल कर दी है। एसटीएफ मेरठ यूनिट ने 16 फरवरी को मुजफ्फरनगर में जावेद और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों के पास से 4 टाइम बम बरामद किए थे। इस मामले में कई एजेंसियों ने आरोपियों से पूछताछ की थी। बताते दे कि एसटीएफ मेरठ यूनिट को मुजफ्फरनगर कोतवाली इलाके में टाइम बम बनाए जाने की सूचना मिली थी। एसटीएफ ने दबिश देकर 16 फरवरी को जावेद नामक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर चार टाइम बम बरामद किए थे। आरोपी ने इन बम को इमराना नामक महिला के कहने पर बनाया था। इन बम का इस्तेमाल धमाकों के जाना था। जावेद टाइम बम बनाने में माहिर है।
पूर्व में कई बम इमराना को सप्लाई कर चुका था। एसटीएफ के दरोगा प्रमोद कुमार की तहरीर पर कोतवाली मुजफ्फरनगर में जावेद मिमलाना रोड सूफी कादरी वाली गली, कोतवाली मुजफ्फरनगर और इमराना पत्नी आजाद निवासी प्रेमपुरी कॉलोनी कोतवाली मुजफ्फरनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमे में देश की कुछ एजेंसी और खुफिया विभाग की टीम ने जावेद और इमराना से पूछताछ की थी।
इस मामले में जांच एटीएस देवबंद यूनिट को दी गई थी। एटीएस ने आरोपियों के खिलाफ लखनऊ में एनआईए की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
यह खबर भी पढ़िए-
मुजफ्फरनगर में टाइमर बम मिलने का मामला, एनआईए ने इमराना-जावेद के घर की ली तलाशी