Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: मंडलायुक्त से मिला भाकियू का प्रतिनिधि मंडल

मेरठ: मंडलायुक्त से मिला भाकियू का प्रतिनिधि मंडल


शारदा रिपोर्टर मेरठ। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त जे.सेल्वा कुमारी से पूर्व 9 अगस्त में दिए गए 96 सूत्रीय ज्ञापन को लेकर मुलाकात की।

 

इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बिंदुवार चर्चा की। जिसमे मुख्य रूप से गन्ना भुगतान पर चर्चा हुई। जिसमे कमिश्नर ने चीनी मिलों के चलने से पहले भुगतान कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा पीबी95 प्रजाति का जल्द समाधान कराने, अन्य गन्ने के मामले में अपने स्तर से निस्तारित कराने, विद्युत विभाग की जो समस्या शासन स्तर की है, उन्हे भी शासन स्तर तक पहुंचाने, तहसील और सिंचाई, स्वास्थ विभाग का मंडलायुक्त अपने स्तर से निरीक्षण कराएगी, रियल टाइम खतौनी की समस्याओं पर लेखपाल को गांव में भेजना सुनिश्चित किया जायेगा। सब्सिडी वाले यंत्र का पंजीकरण नही हो पाए किसानों के इस समस्या को अपने स्तर से दिखवा के शासन स्तर से समाधान कराने की बात कही।

वहीं, जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने मंडलायुक्त का धन्यवाद करते हुए जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान की मांग की।

इस दौरान मेजर चिंदोड़ी,अनूप यादव, हर्ष चहल, सनी प्रधान, बबलू सिसौला, सतबीर सिंह, नरेश मवाना, विनेश छुर, तीनो तहसील अध्यक्ष सदर मोनू टिकरी, सरधना देशपाल, मवाना सत्येंद्र , विनोद सुराणी, विनोद सरूरपुर, प्रिंस किला , भोपाल, बिट्टू आदि उपस्थित रहे।

 



Advertisment-

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments