spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutहापुड़ अड्डा चौराहे का नाम बदला, हुआ शहीद मातादीन बाल्मीकि चौक

हापुड़ अड्डा चौराहे का नाम बदला, हुआ शहीद मातादीन बाल्मीकि चौक

-

  • हापुड़ अड्डा हुआ शहीद मातादीन वाल्मीकि चौक।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। हापुड़ अड्डे के नाम से जाना जाने वाले स्थान को ‘शहीद मातादीन वाल्मीकि चौक’ से जानेंगे। सोमवार को नगर निगम ने शहीद मातादीन वाल्मीकि का बोर्ड लगा दिया। जिसकी सफाई कर्मचारी संघ और उनके समाज के लोगों ने सराहना की है।

सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष विनेश मनोठिया का कहना है कि निगम को यह कार्य बहुत पहले करना चाहिए था। अब निगम ने चौराहे का नाम मातादीन वाल्मीकि रखकर उनको स्वतंत्रता दिवस पर सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

 

 

सफाई कर्मचारी संघ लंबे समय से हापुड़ अड्डे चौराहे का नाम शहीद मातादीन चौक खने की मांग कर रहे थे। नगर निगम की बोर्ड बैठक में भाजपा पार्षदों ने भी इसका प्रस्ताव खा था, जोकि पास हो गया था।सोमवार दोपहर नगर निगम की टीम ने हापुड़ अड्डे चौराहे पर शहीद मातादीन चौक का बोर्ड लगा दिया है। कर्मचारी नेता विनेश मनोठिया ने बताया कि 1857 की क्रांति के जनक हवलदार शहीद मातादीन वाल्मीकि को नगर निगम ने सच्ची श्रद्धांजलि दी है। सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष विनेश मनोठिया, महामंत्री बब्बू वेद, सुंदरलाल भुरंडा, सुरेश रिछपाल, डॉ. प्रमोद चौधरी, राजकुमार सिद्धार्थ, बालकिशन, सुभाष परचा, मिथुन परचा, अमित बेनीवाल आदि ने हापुड़ अड्डे चौराहे पर पहुंचकर महापौर हरिकांत अहलूवालिया और निगम अधिकारियों की सराहना की।

 

 

डिप्टी मेयर का जताया आभार

9 अगस्त को निगम कार्यकारिणी बैठक में डिप्टी मेयर विमला वाल्मीकि द्वारा हापुड़ अड्डे का नाम शहीद मातादीन के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा गया था। जिस पर मुहर लगने के बाद नाम तय हो गया। इसके लिए पार्षद कुलदीप वाल्मीकि, पार्षद कृष्ण कुमार, दीपक मनोठिया, बिजेंद्र लौहरे, कैलाश चंदोला, अंकुश महरौल दिनेश सूद, विनेश विद्यार्थी, टीसी मनोठिया आदि ने आभार जताया है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts