एयर होस्टेस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5 लाख ठगे,
फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया,
CM योगी के दरबार में पहुंची पीड़िता, FIR दर्ज।
अयोध्या: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में ठगी की शिकार एक पीड़िता पहुंची। उसने मुख्यमंत्री को बताया कि उसके साथ फर्जीवाड़ा हुआ, ठगों ने एयर होस्टेस बनाने के नाम पर उससे 5 लाख रुपए से ज्यादा ठग लिए हैं, पीड़िता की गुहार सुनकर सीएम योगी ने ठगी के दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया और पुलिस ने FIR दर्ज कर ली।
जानकारी के अनुसार, गोंडा की रहने वाली कोमल यादव सीएम योगी के जनता दरबार में पहुंची। उसने सीएम को बताया कि अयोध्या के रहने वाले हरीश तिवारी और गोंडा के रहने वाले सुशील कुमार तिवारी ने उसे एयर होस्टेस की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके एवज में उससे 5 लाख 15 हजार रुपए भी लिए गए।
पीड़िता ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस ठगी से जुड़ी सारी जानकारी उसके पास मौजूद है। महिला ने सीएम को आगे बताया कि आरोपियों ने महिला को मुम्बई बुलाया और कहा कि तुम्हारा इंडिगो में एयर होस्टेस के पद पर सिलेक्शन हो गया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया।
शिकायत में पीड़िता ने कहा, ‘मुझे मुंबई बुलाया गया और वहां मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इसके बाद वहां मेरे साथ धोखाधड़ी की गई। मैं किसी तरीके से मुंबई से लौटकर अपने घर पहुंची और इस बात की जानकारी अपने परिवार को दी।
FIR के आदेश
पीड़िता ने सीएम योगी जनता दर्शन में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।