शारदा रिपोर्टर मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सड़कों पर इन दिनों केसरियां रंग छाया हुआ है। हर तरफ भोलेनाथ के भक्त कांवड़ लिए दिखाई दे रहे हैं। इन्हीं शिवभक्तों में से एक है चार साल का नन्हा भक्त शिव्यांश, जो कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर कंधे पर कांवड़ लेकर पैदल यात्रा कर रहा है। उसके परिवार के सदस्यों का कहना है कि, कांवड़ उनका नन्हा बच्चा ही ला रहा है, वह लोग सहयोगी के तौर पर साथ हैं। नन्हा शिवभक्त शिव्यांश अब तक करीब 150 किलोमीटर का सफर तय कर चुका है। जबकि लगभग सौ किलोमीटर का सफर तय करना बांकी है। मासूम से जब बात की तो बड़ी ही मासूमियत से उसने सवालों के जवाब भी दिए।