Monday, April 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutआखिर क्यों दरदर भटक रहा चार बच्चों का पिता, पहुंचा एसएसपी ऑफिस,...

आखिर क्यों दरदर भटक रहा चार बच्चों का पिता, पहुंचा एसएसपी ऑफिस, मांगा न्याय, पढ़िए पूरी खबर

  • मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र से मां अपने चार बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र से एक मां अपने चार रोते बिलखते बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ छोड़कर फरार हो गई, मामले की जानकारी मिलने पर महिला का पति प्रेमी के खिलाफ थाने पहुंचा और शिकायती पत्र देकर अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से वापस दिलाने की गुहार लगाई। आरोप है कि थाना पुलिस ने आरोपी प्रेमी पर कार्यवाही नहीं की, इसी के चलते बुधवार को पीड़ित एसएसपी ऑफिस पहुंच गया और आरोपी पर कार्यवाही की गुहार लगाई।

गढ़ रोड स्थित अपैक्स नोट सिटी का रहने वाला गंगा सिंह राजमिस्त्री का काम करता है। बुधवार को गंगा सिंह ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसकी पत्नी कुसुम चार बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी अमित के साथ फरार हो गई है। गंगा का कहना है कि उसके तीन बेटियां आशा 10 वर्ष, राशि 7 वर्ष, कीर्ति 4 वर्ष और बेटा आयुष डेढ़ वर्ष है और वह करीब तीन साल से अपने रिश्तेदार अमित कुमार ठेकेदार के मकान में ही रहता है।

पीड़ित गंगा सिंह का कहना है कि आरोपी अमित कुमार भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित मुर्गी फार्म कालोनी का रहने वाला है और अमित का उसकी पत्नी कुसुम से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया कि वह अपने चारों बच्चों को लेकर दरदर की ठोकर खा रहा है लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिल रहा।

पीड़ित ने बताया कि मामले की शिकायत थाना पुलिस से करने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई है इसी के चलते बुधवार को पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी अमित कुमार से अपनी पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments