शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंगलवार को विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सिंचाई मंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा जानबूझकर लम्बे समय से सेवा सम्बन्धी समस्याओं को लम्बित रखा जा रहा है, जबकि, इससे कर्मचारियों की परेशानी और बढ़ रही है। उन्होंने जूनियर इंजीनियर्स के स्थानान्तरण आदेश विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करने, 538 जूनियर इंजीनियर्स के स्थानान्तरण के लिए 1800 सीटें प्रदर्शित करने, बाकी सीटों पर जूनियर इंजीनियर्स का स्थानान्तरण करने आदि की मांग की।
उन्होंने कहा कि जनपदों में मुख्य अभियन्ताओं/अधीक्षण अभियन्ताओं एवं अधिशासी अभियन्ताओं द्वारा शासन के स्पष्ट आदेशों के बावजूद त्रैमासिक बैठकें संघ के साथ नहीं करने, सदस्यों के स्टॉक टी एंड़ पी के प्रमाण-पत्र निर्गत न करने, चरित्र पंजिकाएं समय से न लिखे जाने, दिवंगत सदस्यों के देयकों के भुगतान न करने आदि अनेक समस्याओं से संघ के सदस्यों को जूझना पड़ रहा है।