- हापुड रोड पर बाइक टच होने से कावड़ खंडित,
- कावड़ियों का हंगामा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। हापुड रोड पर गांव अल्लीपुर के पास सोमवार सुबह बाइक टच होने के कारण हरिद्वार से जल लेकर हापुड़ जा रहे कावड़िए की कावड खंडित हो गई। जिसके बाद कावड़ियों ने हापुड रोड को जाम करते हुए हंगामा कर दिया। सूचना के बाद सीओ कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कावड़ियों को समझाकर जाम खुलवाया।
हापुड़ के सपनावत निवासी शिव भक्त प्रवीण पुत्र योगेश और केशव पुत्र प्रदीप हरिद्वार से जल लेकर हापुड़ की ओर जा रहे थे। शिव भक्त जब कावड़ लेकर लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित गांव अलीपुर के निकट पहुंचे तभी एक बाइक कावड से टच हो गई, और कावड़ खंडित हो गई। इस दौरान कावड़ियों ने हापुड रोड जामकर हंगामा कर दिया।
हंगामे की जानकारी मिलने पर सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घंटों बाद कावड़ियों को समझाकर शांत किया। बाद में पुलिस ने कावड़िए को गाड़ी से जल लेने भेज दिया।