शारदा रिपोर्टर मेरठ। कांवड़ यात्रा को लेकर शहर में की गई ट्रैफिक व्यवस्था तथा कांवड़ा यात्रा की सुरक्षा का एसएसपी विपिन ताड़ा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसपी सिटी और एसपी ट्रैफिक को दिशा निर्देश दिए।
एसएसपी डा. विपिन ताड़ा शनिवार सुबह तेजगढी चौराहा पहुंचे और वहां से एल-ब्लॉक चुंगी तक और मेडिकल कॉलेज के साथ ही गढ़ रोड़ पर हापुड़ चौराहा तक का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक कट को देखने के साथ ही उनके कारण हो रही असुविधा पर भी अधिकारियों से चर्चा की।
एसएसपी ने अधिनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा कें कोई विघ्न न हो, इसका तो ध्यान रखा ही जाए। लेकिन जनता की परेशानी का भी ध्यान रखा जाए। ऐसे में जहां जरूरी न हो, उन कट को कुछ समय के लिए अस्थाई रूप से खोलकर पीक आॅवर्स में जनता को निजात दे सकते हैं। लेकिन कांवड़ व्यवस्था सबसे पहले है, उसे जरूर ध्यान रखा जाए।