शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले दर्जनों शिक्षकों ने गुरुवार को डीआईओएस ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा ने कहा कि संघ के शिक्षक पिछले काफी समय से समान कार्य समान वेतन की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी इस समस्या पर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों का मानना है कि एनपीएस यानी नई पेंशन योजना शिक्षक की वृद्धावस्था में उसके जीवन स्तर के साथ जीवन यापन करने योग्य नहीं है। जिस जीवन स्तर पर शिक्षक सेवा निवृत्त हो रहा है। पुरानी पेंशन ही वृद्धावस्था का समुचित जीवन स्तर बनाये रखने का माध्यम है। जबकि, शिक्षकों को पुरानी पेंशन को भी सरकार को बहाल करना चाहिए।