शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज से श्रावण मास शुरू हो रहा है और कांवड़ यात्रा भी। सोमवार को सावन के पहले सोमवार से रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। हरिद्वार आने जाने वाले कांवड़ियों को दिक्कत न हो इसके लिए संकेत बोर्ड लगाए जा रहे है, साथ ही हाईवे पर बैरिकेडिंग की जा रही है।
प्रतिवर्ष एनएच 58 से लाखों की संख्या में कांवड़िएं गुजरते है। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद आदि जगहों के कांवड़िएं हाईवे से होकर गुजरते है।
यात्रा के दौरान शिवभक्तों को परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन अर्ल्ट मोड पर आ गया है। हाईवे पर बैरिकेडिंग का कार्य शुरू हो गया है, साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाकर मोदीपुरम बाइपास पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। रविवार को पुलिस प्रशासन ने हाईवे पर संकेत बोर्ड भी लगवाए, ताकि शिव भक्त रास्ता न भटके।
सोमवार से रूट डायवर्जन होगा, इसको लेकर भी पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, हरियाणा व गुुड़गांव के शिवभक्त मोदीपुरम बाइपास से कंकरखेड़ा हाईवे से होकर निकलेंगे। वहीं, बुलंदशहर, हापुड़ आदि जिलों के कांवड़ियां मेरठ को होकर निकलेंगे। पल्लवपुरम थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह ने बताया कि हाईवे पर बैरिकेडिंग कराई जा रही है, साथ ही जगह जगह रास्तों को लेकर संकेत बोर्ड भी लगाए गए है।