कार चालक नशे में होने के कारण तेज गति से चल रही गाड़ी पर नहीं रख पाया नियंत्रण।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र के काठ का पुल पर तेज रफ्तार से आती थार कार अनियंत्रित होकर आबू नाले में जा गिरी। थार सवार संजयनगर सिविल लाइन निवासी विकास राणा को राहगीरों ने किसी तरह से गाड़ी से बाहर निकाला। वह नशे में था। नशे में तेज गति से कार चलाने के कारण ही थार नाले में गिरी। गमीनत रही कि चालक विकास को गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी को जेसीबी से बाहर निकाला गया।
हादसा रविवार देर रात करीब दस बजे हुआ। राहगीरों के अनुसार गाड़ी बहुत तेज गति से आ रही थी। काठ का पुल पर अनियंत्रित होकर सीधे नाले में जा गिरी। हादसे के बाद लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने साहस कर चालक विकास को बाहर निकाला। सूचना पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। पहले लोगों ने खुद ही थार को नाले से निकालने का प्रयास किया। लेकिन गाड़ी भारी होने और नाला काफी बड़ा होने के कारण गाड़ी उसमें से निकल नहीं पाई। काफी मशक्कत के बाद भी जब थार नहीं निकली, तो मौके पर जेसीबी को बुलाना पड़ा। जेसीबी के जरिए पहले थार निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन फिर भी थार नहीं निकल सकी।
इसके बाद एक आदमी को जेसीबी से बांधकर थार निकालने के लिए नाले में उतारा गया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद थार को नाले से बाहर निकाला गया है।