शारदा रिपोर्टर मेरठ। डिस्ट्रिक्ट कराटे – एमो मेरठ के तत्वाध्यान में बैल्ट ग्रेडिंग टैस्ट का आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविधालय परिसर स्थित मदन मोहन विद्या मन्दिर में किया गया।जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपनी कला कौशल का सुन्दर प्रदर्शन किया। इस परीक्षा में 25 बच्चों ने भाग लिया। जिनमें बच्चों को बैल्ट प्रदान की गई।
डिस्ट्रिक कराटे एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक दिलीप कश्यप ने बच्चों की परीक्षा ली तथा उन्हें विभिन्न कसौटी पर परखने के उपरान्त बैल्ट प्रदान की गई।